LG और अमित शाह के बस की बात नहीं… लॉ एंड ऑर्डर को लेकर CM केजरीवाल ने कसा तंज

Share

राजधानी दिल्ली में पिछले काफी समय से लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था को ध्वस्त करने वाले मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में लगातार हत्या और लूट की घटनाओं से दिल्ली वाले सहमे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी और सूबे के मुखिया लगातार दिल्ली के उपराज्यपाल और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के लोग डरे हुए हैं। सीएम केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए कहा कि पूरी दिल्ली में लोगों में इस तरह डर का माहौल है। पर इनके पास दिल्लीवासियों को सुरक्षा देने के लिए ना समय है, ना नीयत है और ना कोई प्लान। आख़िर लोग कब तक बर्दाश्त करेंगे?

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी तंज कसा है। सीएम केजरीवाल ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि दिल्ली पुलिस दिल्ली के लोगों को सौंपी जाये। LG साहिब और अमित शाह जी के बस की बात नहीं। और कब तक दिल्ली के लोग बर्दाश्त करते रहेंगे?

दिल्ली में बिगड़ी लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था को लेकर बीते दिनों सीएम केजरीवाल ने एलजी को पत्र भी लिखा था। इस पत्र में सीएम ने दिल्ली के अंदर आपराधिक घटनाओं में आई अप्रत्याशित वृद्धि पर गंभीर चिंता जताई है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्र के माध्यम से एलजी को बताया है कि दिल्ली के अंदर पहली बार इतने बड़े स्तर पर अपराध बढ़े हैं।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु में मंत्री को हटाने का राज्यपाल का फैसला पूरी तरह असंवैधानिक – AAP सांसद राघव चड्ढा

अन्य खबरें