Ileana D’Cruz ने कर ली है शादी? सामने आया एक्ट्रेस के मिस्ट्री मैन का नाम…

इलियाना डिक्रूज के मिस्ट्री मैन के नाम का हुआ खुलासा

इलियाना डिक्रूज के मिस्ट्री मैन के नाम का हुआ खुलासा

Share

Ileana D’Cruz Partner Name Revealed: इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है। लेकिन अब तक एक्ट्रेस ने बच्चे के पिता की पहचान का खुलासा नहीं किया है। लेकिन अब उनका नाम सामने आ गया है।

डीएनए इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इलियाना डिक्रूज के बॉयफ्रेंड का नाम माइकव डोलन है। इलियाना ने अपने पार्टनर से शादी भी कर ली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मैरिज रजिस्ट्री डिटेल्स के मुताबिक इलियाना ने इसी साल 13 मई को माइकल डोलन से शादी की है। हालांकि शादी कहां की है इसकी कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि इलियाना ने एक बार व्हाइट वेडिंग गाउन पहने फोटोशूट की फोटोज भी शेयर की थी। माना जा रहा है कि शायद वह इलियाना की शादी की फोटोज हो सकती हैं।

क्या है इलियाना के बेटे के नाम का मतलब?

इलियाना ने हाल ही में अपने बेटे की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें उन्होंने बेटे का नाम भी रिवील किया है। Thebump.com के मुताबिक कोआ नाम का मतलब योद्धा या बहादुर, बहादुर साहसी और निडर होता है। अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘कोई भी शब्द यह नहीं बता सकता कि हम अपने प्यारे बेटे का दुनिया में स्वागत करते हुए कितने खुश हैं… दिल बहुत भरा हुआ है…’

इलियाना ने की थी अपने पार्टनर की तारीफ
बता दें कि इलियाना ने जून में माइकल के साथ अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने अपने पार्टनर की तारीफ करते हुए लिखा- ‘और जिन दिनों मैं खुद के लिए काइंड होना भूल जाती हूं। यह प्यारा आदमी मेरी चट्टान रहा है। जब उसे लगता है कि मैं टूटने लगी हूं तो वह जानता है कि मुझे उस पल में यही चाहिए और अब सब कुछ इतना मुश्किल नहीं लगता है।’

ये भी पढ़ें: अपने पहले ही स्क्रीन प्रजेंस को लेकर ट्रोल हुई Khushi Kapoor,नेटिजन्स बोले – किसी भी एंगल से नहीं लगती एक्ट्रेस

अन्य खबरें