Iran Firing: ईरान के बॉर्डर एरिया में 9 पाकिस्तानियों को अज्ञात हमलावर ने भून डाला

Iran Firing: पाकिस्तान (Pakistan) से सटे ईरान की दक्षिणपूर्वी सीमा पर सारावन में नौ पाकिस्तानियों को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। पाकिस्तानी राजदूत ने इस विचित्र घटना की पुष्टि की है। आपको बताते चलें कि दोनों देशों में जारी तनाव के बीच, सोमवार को ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराबदोल्लाहियान की पाकिस्तान यात्रा से पहले गोलीबारी हुई है। इस घटना से दोनों देशों में तनाव बढ़ा है क्योंकि कुछ दिन पहले ईरान ने पाकिस्तान पर हवाई हमले में कुछ लोगों को मार डाला था। ईरान ने पाकिस्तान की प्रतिक्रिया में मिसाइल दागी। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच जारी है।
पाकिस्तान ने जताया विरोध
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि यह एक भयावह और घृणित घटना है, जिसकी हम स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं। हम तुरंत घटना की जांच करने और इसमें शामिल लोगों को सजा दिलाने के लिए ईरानी अधिकारियों से संपर्क में हैं।
परिजनों में आक्रोश
ईरान में हुई गोलीबारी में मारे गए एक व्यक्ति के परिवार के सदस्य मलिक ख़ुदा बख़्श ने कहा, ‘हमारे रिश्तेदार काम करते थे। वह पिछले 8 से 10 वर्षों से ईरान के सारावन में रह रहे हैं। गोलीबारी में घायल मेरे दूसरे भतीजे ने फोन पर बताया कि करीब तीन या साढ़े तीन बजे तीन आतंकवादी आए. उन्होंने पूछा कि आप में से कौन पाकिस्तानी था? जब तक हम कुछ नहीं कहते थे, उन्होंने गोली चलाई और नौ लोगों को मार डाला।
स्थानीय लोगों का विरोध
ईरान में हर दिन पाकिस्तानियों पर हमला होता है। ऐसे हमलों से परेशान पाकिस्तानी लोगों ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। ईरान में इस हमले में मारे गए पाकिस्तानी नागरिक शकील अहमद ने कहा, ‘हम पाकिस्तान की सरकार से गुजारिश करते हैं कि शवों को वापस लाएं और रिश्तेदारों को सौंप दें। वहीं घायलों को सही इलाज के लिए उनके परिजनों तक पहुंचाया जाना चाहिए।’
ईरान का बयान
ईरानी राज्य मीडिया ने कहा कि पुलिस तीन बंदूकधारियों की खोज कर रही है जो गोलीबारी के बाद भाग गए। बलूच अधिकार समूह हलवाश ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि पीड़ित पाकिस्तानी कर्मचारी थे। जो ऑटो रिपेयरिंग स्टोर पर रहते थे जहां वे काम करते थे। हमले में तीन अन्य लोग घायल हुए। सिस्तान-बलूचिस्तान के सारावन में हुए इस हत्याकांड को अब तक किसी ने नहीं बताया है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: आज खड़गे उत्तराखंड से करेंगे लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत