खेलबड़ी ख़बर

IndvsBan Test series: तीन विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम संभलते हुए खेल में बरकरार, जानें अबतक का स्कोर

भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ये मैच 3 स्पिनर्स के साथ खेल रही है। रोहित शर्मा चोट की वजह से इस पहले मैच का हिस्सा नहीं हैं। भारतीय टीम में से सबसे पहले मैदान पर केएल राहुल और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरे लेकिन भारत को 3 झटके लग चुकें हैं। शुभमन गिल 20 रन बनाकर आउट हो गए इसके बाद कप्तान केएल राहुल 22 रन बनाकर मैदान से चलते बने, बांग्लादेश के धुंएदार गेंदबाज ताइजुल हसन ने विराट कोहली को LBW आउट कर दिया है।

फिलहाल भारत 75 रन बनाते हुए संभलते हुए खेल रहा है। अभी ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद हैं और अपनी टीम की कमान संभालते हुए डटे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button