इंजन में खराबी के कारण,इंडिगो विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Indigo

Indigo

Share

दिल्ली से देहरादून जा रहे इंडिगो के एक विमान का इंजन फेल होने के बाद बुधवार को आपात स्थिति में उतरना पड़ा। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अभी तक एयर टर्नबैक के कारण की पुष्टि नहीं की है।

इंजन में खराबी के कारण इंडिगो की दिल्ली-देहरादून फ्लाइट वापस लौटी, सुरक्षित तरह से लैंड हो गई है।

इंडिगो की ओर से ये कहा गया है कि “इंडिगो की उड़ान (दिल्ली से देहरादून) एक तकनीकी समस्या के कारण अपने मूल स्थान पर लौट आई। पायलट ने प्रक्रिया के अनुसार एटीसी को सूचित किया और प्राथमिकता लैंडिंग का अनुरोध किया। विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतरा और आवश्यक रखरखाव के बाद परिचालन में वापस आ जाएगा,”

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: महापौर तूहर द्वार का आयोजन, जन समस्या निवारण के लिए लगा शिविर