ChhattisgarhUncategorized

 Chhattisgarh: महापौर तूहर द्वार का आयोजन, जन समस्या निवारण के लिए लगा शिविर

Chhattisgarh: जिला एमसीबी के अंतर्गत आने वाले नगर पालिक निगम चिरमिरी के प्रत्येक वार्डो में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे वन अधिकार पट्टा, जाति प्रमाण पत्र, पेयजल, विधुत लाइन विस्तारीकरण जैसे सड़क, पानी, साफ़-सफ़ाई युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिलाने, ग़रीबी रेखा की श्रेणी में जीवन- यापन करने वाले हितग्राहियों को प्राथमिकता राशनकार्ड का लाभ दिलाने के उद्देश्य से चिरमिरी के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

आपको बता दें की  मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल, नगर निगम महापौर कंचन जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह व नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में महापौर तुंहर द्वारा जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ।  जिसमें बढ़-चढ़कर हितग्राहियों ने शिविर का लुप्त उठाया।

जानकारी के अनुसार शिविर में मुख्य रूप से वन अधिकार पट्टा, पेयजल की समस्या को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें कुल 73 आवेदन पत्रों में 4 शिकायत और 69 वन अधिकार पट्टा, पेयजल और विधुत लाइन के विस्तारीकरण हेतु वन अधिकार पट्टा के पूर्व में प्राप्त 115 आवेदन पत्रों में 84  आवेदन पत्रों की जाँच हो जाने औऱ शेष आवेदन पत्रों का 15 दिवस के भीतर वन अधिकार पट्टा देने हेतु विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया।

रिपोर्ट- मनोज श्रीवास्तव

ये भी पढ़े:Chhattisgarh: खड़गवां पुलिस की बड़ी कामयाबी, 1 कुंटल गांजा ले जा रहे तस्कर गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button