Himanshi Khurana Murder : टोरंटो स्थित भारत के दूतावास ने बुधवार को टोरंटो में एक युवा भारतीय नागरिक हिमांशी खुराना की हत्या पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया. दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए एक पोस्ट में कहा कि वह “हिमांशी खुराना की हत्या से बहुत दुखी और हैरान है. इस कठिन समय में उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते है.”
टोरंटो में भारत का दूतावास इस मामले पर पिछले कुछ दिनों से नजर रखे हुए है. दूतावास ने कहा कि जांच जारी है और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर पीड़िता के परिवार को हर संभव सहायता दी जा रही है. यह बयान टोरंटो पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के बीच आया है, जिसमें कहा गया है कि शहर में 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला मृत पाई गई और एक संदिग्ध के खिलाफ कनाडा भर में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, जिसे पीड़िता जानती थी.
टोरंटो में हिमांशी खुराना की हत्या
बता दें कि मृतक की पहचान टोरंटो निवासी हिमांशी खुराना के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में टोरंटो के अब्दुल गफूरी (32) की तलाश जारी हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जांचकर्ताओं इसे घरेलू हिंसा से संबंधित मान रहे है. टोरंटो पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को पहली बार शुक्रवार देर रात लापता होने की रिपोर्ट मिलने पर अलर्ट किया गया था. पुलिस ने कहा, “19 दिसंबर 2025, शुक्रवार, लगभग 10:41 बजे, स्ट्रैचन एवेन्यू और वेलिंगटन स्ट्रीट वेस्ट इलाके में लापता होने की कॉल मिली, जिसके बाद कार्रवाई शुरू की गई.”
टोरंटो में फर्स्ट-डिग्री हत्या का वारंट जारी
पुलिस ने बताया, ” 20 दिसंबर, 2025 को, करीब 6:30 बजे, अधिकारियों ने एक घर में लापता महिला को मृत पाया और इसे हत्या माना गया.” पुलिस के अनुसार, पीड़िता और संदिग्ध एक-दूसरे को जानते थे. गफूरी के खिलाफ पूरे कनाडा में फर्स्ट-डिग्री हत्या का वारंट जारी किया गया है, यह आरोप तब लगता है जब कोर्ट में यह साबित हो कि हत्या की योजना और इरादा पहले से मौजूद था, और इसके तहत बिना पैरोल के आजीवन कारावास की सजा दी जा सकती है.
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड में सिखों का धार्मिक जुलूस रोका गया, जीसस-जीसस के लगाए नारे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









