
अहम बातें एक नजर में
- भारत ने इंग्लैंड को केनिंग्टन ओवल टेस्ट में 6 रन से हराया.
- टेस्ट सीरीज का रोमांचक अंत, 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई सीरीज.
- करुण नायर ने पहली पारी में बनाए 57 रन, टीम 224 रन पर सिमटी.
- इंग्लैंड को मिली थी पहली पारी में 23 रन की बढ़त.
- दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 118 रन की शानदार पारी खेली.
- आकाश दीप (66), जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने भी अर्धशतक जमाए.
- गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट झटके.
- मैच का टर्निंग पॉइंट बना सिराज का कैच और अंतिम स्पेल.
India vs England 5th Test : केनिंग्टन ओवल के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां टेस्ट मैच किसी बॉलीवुड थ्रिलर फिल्म से कम नहीं था. हर ओवर में कहानी पलट रही थी. मैच मे कभी इंग्लैंड ऊपर, तो कभी भारत बाजी मारता दिख रहा था. लेकिन जब मैच का आखिरी मोड़ चल रहा था तो मोहम्मद सिराज की आग बरसाती गेंदों और यशस्वी जायसवाल की सुनहरी सेंचुरी ने अंग्रेजों के होश उड़ा दिए.
वहीं 6 रन से मिली जीत ने भारत को न सिर्फ मैच का हीरो बनाया, बल्कि पूरी सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म कर दिया. बहुत कम मैचों में ऐसा रोमांच, दबाव और जुनून का ऐसा संगम देखने को मिलता है. जिसके चलते इस बार भारत ने दिखा दिया कि असली टेस्ट चैंपियन कौन है.
पहली पारी में भारत रहा कमजोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 224 रन पर सिमट गई. जहां करुण नायर ने 57 रन बनाए, लेकिन फिर भी टीम कोई खास बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने 5 और जोश टंग ने 3 विकेट झटके.
इंग्लैंड को पहली पारी में मामूली बढ़त
जिसके बाद इंग्लैंड ने जवाब में 247 रन बनाकर 23 रन की बढ़त को हासिल किया. जिसमें, जैक क्रॉली (64) और हैरी ब्रूक (53) ने मैच में अहम किरदार निभाया.
दूसरी पारी में भारत का शानदार प्रदर्शन
हालांकि भारत की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब ही रही लेकिन यशस्वी जायसवाल ने शानदार तरीके से 118 रन बनाए. उन्होंने आकाश दीप (66) के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की. इसके अलावा रवींद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने भी अहम अर्धशतक लगाकर बहतरीत रोल अदा किया.
सिराज का जादू और जीत का जश्न
इंग्लैंड को आखिरी पारी में छोटा लक्ष्य मिला लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दम दिखाया. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट झटके. मैच के बाद सिराज ने कहा,
“मैं बस यही सोच रहा था कि सही जगह पर गेंद डालनी है. मुझे खुद पर भरोसा था और यह जीत बहुत खास है.”
आखिरी पल तक चला रोमांच
मैच में देखने वाली बात ये भी रही कि इंग्लैंड आखिरी विकेट तक लड़ता रहा, लेकिन अंत में भारत ने 6 रन से जीत दर्ज की और सीरीज को बराबरी पर खत्म कर दिया. वहीं इस घमासाने के बीच ऐसा लग रहा था कि जैसे मानों किसी थ्रिलर फिल्म का सीन चल रहा हो.
ओवल टेस्ट में जो हुआ, वो सिर्फ एक जीत नहीं बल्कि वो महेनत का जज्बा था. इस मैच को देखकर साफ कहा जा सकता है कि भारत ने न सिर्फ इंग्लैंड को उसके घर में हराया, बल्कि दिखा भी दिया कि जब बात टेस्ट क्रिकेट की हो तो, हमारी टीम किसी से कम नहीं. मैदान पर यशस्वी जायसवाल की क्लास और सिराज की रफ्तार ने ऐसा तूफान मचाया कि अंग्रेज संभल ही नहीं पाए.
हालांकि 6 रन की ये जीत छोटी जरूर है, लेकिन इसका असर लंबे समय तक दिखाई देगा. सीरीज भले 2-2 से बराबरी पर छूटी हो, लेकिन इस मुकाबले ने करोड़ों फैंस के दिलों को जीता है. वहीं अब इस मैच ने अगली भिड़ंत का इंतजार अब और भी दिलचस्प बना दिया है.
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव 2025: मुस्लिम बहुल बलरामपुर सीट बनेगी सियासी महासंग्राम का मैदान, जानें कौन मारेगा बाजी?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप