‘पाकिस्तान से कहे कि आतंकवाद का समर्थन करना बंद दे’, भारत का तुर्की को सख्त संदेश

Share

India Strong Message : गौरतलब है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वत कर दिया था। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया, तुर्की पाकिस्तान का समर्थन करता रहा. इसी पर ही भारत ने तुर्की को सख्त लहजों में कहा कि पाकिस्तान से कहे कि आतंकवाद का समर्थन करना बंद कर दे.

उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि तुर्की पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को अपना समर्थन बंद करने और दशकों से उसकी ओर से पोषित आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ विश्वसनीय और सत्यापन योग्य कार्रवाई करने का पुरजोर आग्रह करेगा. संबंध एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर बनाए जाते हैं.

‘किसी तीसरे देश की इसमें जरुरत नहीं है’

रणधीर जायसवाल ने कहा कि मैंने अपनी पिछली बातचीत में भी कह दिया था कि भारत पाकिस्तान के बीच केवल आपस में ही इस विषय में बात होगी. किसी तीसरे देश की इसमें जरुरत नहीं है. मगर बातचीत और आतंकवाद एक साथ नहीं चलने वाला. जम्मू कश्मीर के किसी भी मुद्दे पर हम किसी तीसरे देश की मध्यस्थता नहीं लेने वाले.

आपको बता दें कि हाल ही में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी (security clearance) रद कर की थी। बताते चलें कि राष्ट्रीय सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया था। इस मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सेलेबी (Celebi) मामले पर तुर्की दूतावास से चर्चा हुई है। मैं समझता हूं कि यह विशेष निर्णय नागरिक उड्डयन सुरक्षा द्वारा लिया गया था।

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा – ‘अब खोखले भाषण देना बंद कर दीजिए’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप