भारत मिशन का स्वच्छ सिटी प्लेटफॉर्म हुआ हैक, 1.6 करोड़ भारतीयों पर मंडराया खतरा

Swachhta Platform Hacked: सरकारी प्लेटफॉर्म भारत मिशन का स्वच्छ सिटी प्लेटफॉर्म हैक हो गया है। बता दें कि जिसकी वजह से करीब 1.6 करोड़ भारतीयों का डाटा लीक हो गया है। साइबर सिक्योरिटी की तरफ से बुधवार को ये बड़ा खुलासा सामने आया है। इस हैक प्लेटफॉर्म की वजह से 1.6 करोड़ लोगों की बेहद खुफिया जानकारी गलत लोगों के पास पहुंच गई है।
भारत मिशन का स्वच्छ सिटी प्लेटफॉर्म हुआ हैक
बता दें कि हैकर्स ने भारतीयों के जिस डेटा को उड़ाया है, उसमें रजिस्टर्ड ई-मेल, लोगों का पता और पासवर्ड शामिल है। इतना ही नहीं इस डेटा में लोगों के रजिस्टर्ड फोन नंबर, ट्रांसमिटेड ओटीपी इन्फॉर्मेंशन, लॉगिन आईपी, व्यक्तिगत यूजर टोक और ब्राउजर फिंगरप्रिंट इन्फॉर्मेंशन भी शामिल है। स्वच्छ भारत मिशन मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग और अर्बन अफेयर के तहत काम करता है।
1.6 करोड़ भारतीयों पर मंडराया खतरा
ऐसे में अब ये संभावना जताई जा रही है कि इस लीक डिटेल का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। लीक हुए डेटा का साइज 1.25GB है। साइबर सिक्योरिटी फर्म इंटेलिजेंस फर्म CloudSEK की थ्रेट इंटेलिजेंस टीम की चेतावनी के मुताबिक LeakBase ने डेटा लीक का खुलासा किया है। साथ ही इसे C3 रेटिंग दी गई है।
लीक हुए डेटा का साइज 1.25GB
अगर अब बात की जाए कि इससे कैसे बचा जा सकता है तो सभी यूजर्स को मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए और साथ ही सरकार को भी मजबूत पॉलिसी लेकर आनी चाहिए। इसके अलावा हर जगह MFA यानी मल्टी-फैक्टर अथेंटिकेशन को लॉगिन करना चाहिए।