Advertisement

भारत सरकार ने पाकिस्तान से की पुलवामा के मास्‍टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को जल्द सौंपने की मांग

Hafiz Sayeed

आतंकी हाफिज सईद

Share
Advertisement

Hafiz Sayeed: लश्कर-ए- तैयबा का चीफ और मुंबई में 26/11 हमले का मास्टरमाइंड आंतकी हाफिज सईद.. को भारत लाने के लिए भारत सरकार ने पाकिस्तान की सरकार के सामने आधिकारिक मांग रखी है. भारत सरकार ने प्रत्यर्पण को लेकर कानूनी प्रकिया पूरी करने की बात पर जोर दिया है. 

Advertisement

हाफिज सईद को साल 2008 में मुबंई हमले, 2019 में पुलवामा हमले समेत कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का दोषी पाया गया है. इंटरनेशनल लेवल पर भी हाफिज सईद आतंकवादी घोषित किया जा चुका है. संयुक्त राष्ट्र की तरफ से भी हाफिज सईद को आतंकवादियों की सूची में डाला गया है. फिलहाल वह पाकिस्तान की जेल में बंद है.

आजीवन कारावास काट रहा आतंकी Hafiz Sayeed?

पिछले साल पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधी अदालत ने आतंकी हाफिज सईद को दो टेरर फाइनेंसिग मामले में 32 साल की कैद की सजा सुनाई थी. इससे पहले पांच अलग-अलग मामलों में हाफिज को 36 साल की अलग सजा सुनाई गई थी. हालांकि हाफिज की दोनों सजाएं एक साथ चल रही हैं, लेकिन हाफिज पाकिस्तानी जेल में सजा काट भी रहा है या नहीं इसपर सवाल उठते रहे हैं.

भारत का रुख?

हाफिज सईद भारत में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था. उसपर 2008 के मुबंई हमलों की साजिश रचने का भी आरोप है. हाफिज का संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा जम्मू कश्मीर में कई बार फिदायीन हमले करा चुका है. लश्कर-ए-तैय्यबा के पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकाने हैं, जहां वह आतंकियों को गैर कानूनी तरीकों से ट्रेनिंग देता रहा है. इन ट्रेनिंग कैंप में अलग-अलग कोर्स कराए जाते हैं. इनमें 21 दिनों का जिहादी कोर्स दाऊरा ए शुफा, 21 दिनों की कॉम्बैट कोर्स कराया जाता है. अक्सर गरीब और कम उम्र के बच्चों को भारत के खिलाफ आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए भारत भेजा जाता है.

बेटा लड़ रहा चुनाव

हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद पाकिस्तान में आगामी आम चुनाव लड़ने जा रहा है. इसके साथ ही हाफिज की पार्टी पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने जानकारी दी है कि अगले साल फरवरी में होने वाले चुनावों में वह हिस्सा लेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *