प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में भारत-इंडोनेशिया के रिश्ते हुए बेहतर: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm yogi) से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर भारत में इंडोनेशिया की राजदूत इना एच. कृष्णमूर्ति ने मुलाकात की। इस अवसर पर इंडोनेशिया और भारत, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के मध्य संबंधों को और बेहतर करने के विषय में विचार-विमर्श किया गया। राजदूत कृष्णमूर्ति ने सीएम का अभिवादन करते हुए कहा कि मेरे नाम में ही कृष्णामूर्ति जुड़ा हुआ है, इस प्रदेश से गहरा लगाव होना स्वाभाविक ही है। हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश और इंडोनेशिया के बीच एक सीधी हवाई सेवा उपलब्ध हो, तो हमें खुशी होगी। यह हवाई सेवा दोनों देशों के सम्बंधों को और बेहतर बनाने में सुगमता प्रदान करने वाली होगी।
राजदूत कृष्णमूर्ति ने कहा “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उत्तर प्रदेश के बेहतरीन इनिशिएटिव ओडीओपी से प्रेरणा लेकर इंडोनेशिया के बाली में हमने ‘वन विलेज वन प्रोडक्ट’ के कार्यक्रम शुरु किया है।” इस प्रयास से ग्रास रूट लेबल पर इकोनॉमी में बूस्ट आया है। महिलाओं के लिए खासतौर पर शुरु की गई “मिशन शक्ति” के शानदार नतीजों का मैंने अनुभव किया है।
राजदूत कृष्णमूर्तिका अभिनंन्दन करते हुए सीएम ने कहा कि 25 करोड़ आबादी वाला उत्तर प्रदेश भारत में सबसे बड़ी आबादी का प्रदेश है। यह भारत का हृदय स्थल है। यह भारत की आध्यत्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं का स्रोत है। यहां की उर्वर भूमि इस प्रदेश की समृद्धि का मूलाधार है। भगवान राम की जन्मभूमि, श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और लीलाभूमि, महात्मा बुद्ध की जन्मभूमि और महापरिनिर्वाण स्थल इसी उत्तर प्रदेश में है। मैं जब भी कभी दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्रों में गया हूँ, मुझे वहां देवासुर संग्राम की प्रतिकृतियां देखने को मिली हैं।