IND vs SL: टीम इंडिया को बड़ा झटका, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर

Share

मगंलवार को टीम इंडिया अपने वनडे क्रिकेट सीरीज़ की शुरूआत करेगी। मैच से ठीक एक दिन पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं। चोट के बाद वापसी कर रहे तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को इस वनडे सीरीज़ से बाहर कर दिया गया।

मगंलवार यानि 10 जनवरी को पहला वनडे मैच खेला जाएगा। बता दें, कि सीरीज़ का पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा, जिसमें बाकि खिलाड़ियों के साथ बुमराह नही पहुचेँ।

जसप्रीत बुमराह को पीठ पर चोट लगी थी। जिसके चलते बुमराह सितंबर 2022 में  टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। कुछ दिन पहले ही एनसीए ने बुमराह को पूरी तरह से फिट बता दिया था। जिसके बाद वह लंबे समय से नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। बीसीसीआई ने 3 जनवरी को टीम में बदलाव किए थे।

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ में बुमराह को शामिल किया गया था। जब लगा था, कि जसप्रीत बुमराह पुरी तरह से ठीक है, लेकिन इस वनडे कप में बीसीसीआई कोई भी रिस्क नही लेना चाहता, इसलिए मैच से एक दिन पहले बुमराह को सीरीज़  से बाहर रखा गया हैं।