खेलबड़ी ख़बर

IND VS ENG : कल से शुरू होगा दूसरा टेस्ट, रवि शास्त्री बोले – ‘भारतीय टीम को…’

IND VS ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है. पहले टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. कल से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा. पहले टेस्ट की बात करें तो शुरुआती चार दिन भारतीय टीम इंग्लैंड से आगे थी. पांचवें दिन में पलरा इंग्लैंड की तरफ झुक गया, जब इंग्लैंड टीम ने 371 रनों को चेस कर लिया. मैच अपने नाम कर लिया. इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि ऐसी हार से उबरने के लिए भारत को तुरंत पलटवार करना होगा.

रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू को बताया, भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें तुरंत जवाबी हमला करना होगा, जब आप इस तरह का टेस्ट मैच हारते हैं, जहां आप ज्यादातर समय हावी रहते हैं और फिर आखिरी दिन बड़े लक्ष्य के बाद भी हार जाते हैं तो सीरीज में वापसी करने के लिए बहुत सारे जज्बे की जरूरत होती है.

एक बार में एक मैच पर ध्यान देना है

रवि शास्त्री ने कहा, अब बुमराह खेलेंगे या नहीं, यह तो कोई नहीं जानता. लेकिन उम्मीद है कि वह खेलेंगे क्योंकि यह काफी अहम टेस्ट मैच है और सब कुछ खत्म नहीं हुआ है. बस आपको एक बार में एक मैच पर ध्यान देना है. यह पांच मैचों की सीरीज है और भारत वापसी करने की कोशिश करेगा.

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बुधवार से शुरू होगा. मैदान की बात करें तो बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में खेला जाएगा, वहीं इस मैदान में भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं है. यहां पर टीम इंडिया ने कोई टेस्ट में जीत हासिल नहीं की है.

यह भी पढ़ें : ‘सरकार हर जिले में आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाएगी’, गोरखपुर में बोले सीएम योगी 

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button