खेल

IND VS ENG: पहले विराट कोहली और अब श्रेयस अय्यर हुए टीम से बाहर, जानें वजह

IND VS ENG

भारत और इंग्लैंड ( IND VS ENG ) के बीच 15 फरवरी को टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है। इस मैच को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी है। लेकिन मैच से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी ख़बर सामने आई है। अब तक स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टीम में वापसी आने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। . रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की पीठ में परेशानी उभर आई है, जिसके कारण सीरीज के बाकी मैचों से बाहर होने की आशंका बढ़ गई है।

यह भी पढ़े: IND VS ENG: दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद भारत छोड़ गई इंग्लैंड टीम, जानें वजह

पहले दी थी जानकारी

टेस्ट सीरीज के दो मैचों में श्रेयस अय्यर प्लेइंग 11 टीम का हिस्सा रहे थे। अपनी पीठ के दर्द के बारे में इससे पूर्व भी उन्होनें साझा किया था। उनकी ओर से इस बात की जानकारी पहले ही मैनेजमैंट को दी जा चुकी है, कि पीठ में दर्द होने के कारण वह ज्यादा देर तक बैटिंग नहीं कर पा रहे हैं।  रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर को ‘फॉरवर्ड डिफेंस’ खेलते हुए पीठ में जकड़न और ग्रोइन में दर्द उठ रहा है. श्रेयस अय्यर ने टीम मैनेजमेंट को बताया कि उन्हें करीब 30 गेंद खेलने के बाद पीठ और ग्रोइन में दर्द उठ रहा है।

यह भी पढ़े:IND VS ENG: टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी, तीसरे टेस्ट मैच में होगी इन दो दिग्गजों की वापसी

3 मैचों में होंगे शामिल

श्रेयस अय्यर के मैच में शामिल होने को लेकर अब कई कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि 3 मैचों में अय्यर अपने इस दर्द के कारण शामिल नहीं हो सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इस वजह से उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। उन्हें बेंगलुरु में मौजूद नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाना होगा, जहां वो मेडिकल टीम की निगरानी में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे और फिर IPL तक फिट होने की कोशिश करेंगे।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button