
IND vs ENG Rain : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है. पांचवां टेस्ट केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच के शुरू होने से पहले ही तेज बारिश हुई, जिस वजह से पांचवें टेस्ट का टॉस में देरी हुई, बताया जा रहा है कि इस मुकाबले में बारिश आगे भी रुकावट पैदा कर सकती है. अगर बारिश होती है तो ओवरों का नुकसान होगा. जिसकी वजह से मैच ड्रॉ होने की संभावना बढ़ जाएगी. क्योंकि इसके लिए कोई रिजर्व डे नहीं है.
आपको बता दें कि आशंका जताई गई थी कि पांचवे टेस्ट के पहले दिन बारिश खलल डाल सकती है. जैसा की बारिश हुई. मैच के दूसरे, तीसरे और चौथे दिन बारिश होने की संभावना नहीं है, लेकिन पांचवे दिन बारिश हो सकती है. ऐसी संभावना जताई जा रही है. पांचवें दिन के खेल की बात करें तो यह निर्णायक दिन होता है. अगर बारिश होती है तो मैच का रुख कभी भी पलट सकता है.
सीरीज में इंग्लैंड लीड्स में..
दरअसल, अगर पांचवे दिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है तो सीरीज इंग्लैंड जीत जाएगी. बारिश होती है तो यह मैच ड्रॉ हो जाएगा. इंग्लैंड का पलरा सीरीज में भारी है, क्योंकि 2- 1 से इंग्लैंड लीड्स बनाए हुए है. भारत को केवल एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल हुई. मैनचेस्टर में चौथा मैच ड्रॉ था. सीरीज को बराबर करने का भारत के पास एक मौका है. 2-2 की बराबरी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के साथ अमेरिका की ऑयल डील पर शशि थरूर की प्रतिक्रिया, बोले – ‘ट्रंप को भ्रम है कि…’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप