खेलबड़ी ख़बर

ऋषभ पंत ने हैरी ब्रूक को दिया जवाब, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा खूब वायरल

IND vs ENG 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हो रही है. दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. आज के दिन की बात करें तो महत्वपूर्ण दिन है. इंग्लैंड को जीत के लिए 536 चाहिए. वहीं भारत को 7 विकेट झटकने हैं. इसके अलावा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो ऋषभ पंत और हैरी ब्रूक का है. बतते चलें कि यह वीडियो चौथे दिन का है.

बता दें कि इस वीडियो में हैरी ब्रूक चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. जब ऋषभ बल्लेबाजी कर रहे थे. ब्रूक स्लिप में खड़े थे. आपको बता दें कि पंत ने दूसरी पारी में 58 गेंदे खेलीं और 65 रन बनाए. इस दौरान 3 छक्के जड़े और 8 चौके लगाए.

मैंने जो अपनी सबसे तेज सेंचुरी मारी है

हैरी ब्रूक ने ऋषभ पंत से पूछा कि उनकी सबसे तेज सेंचूरी के बारे में पंत ने कहा कि याद नहीं, एक बार फिर पूछा. उन्होंने फिर पूछा कि 80-90 मिनट में होगी. हालांकि ब्रूक ने गेंदों के बारे में बात किया. इस पर ब्रूक ने कहा, मैंने जो अपनी सबसे तेज सेंचुरी मारी है वो 55 गेंदों में मारी है. तुम वो आज नहीं कर सकोगे.

पंत ने इस बार जवाब दिया कि कोई बात नहीं, रिकॉर्ड बनाने का मुझमें कोई लालच नहीं है. इसके बाद ब्रूक ने कुछ नहीं कहा. बताते चलें कि ब्रूक 55 गेंदों में उस शतक की बात कर रहे थे. यह शतक आईपीएल में लगाया था. पंत की बात करें तो आईपीएल में पंत ने ब्रूक से भी कम गेंदों पर शतक लगाया है.

यह भी पढ़ें : चैतर वसावा की गिरफ्तारी विसावदर में बीजेपी की करारी हार की बौखलाहट : AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button