IND vs BAN: BCCI ने मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, उमरान मलिक को मिली जगह

Share

बांग्लादेश के दौर पर गई टीम इंडिया को मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। बता दें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हाथ में चोट लगने की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच भी खेलना है। इस बात की पुष्टि अब BCCI ने खुद कर दिया है। हालांकि इसकी पुष्टि होते ही टीम में उनकी जगह रिप्लेसमेंट भी ले आया गया है। बता दें शमी की जगह वनडे सीरीज के लिए उमरान मलिक को स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

BCCI ने बताया

BCCI ने ट्वीट कर बताया की तेज गेंदबाज शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी के दौरान ट्रेनिंग सेशन में कंधे पर चोट लग गई थी। वह फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।