
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ढाका में है। इस सीरीज के पहले मैच में भारत को एक विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया यह मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारत के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा है। बता दें भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं।
बांग्लादेश के मेहदी हसन का नाबाद शतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज (नाबाद 100) और महमूदुल्लाह रियाद (77) की शानदार पारियों के दम पर दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में भारत को 272 रन का टारगेट दिया है। वहीं मिराज और महमूदुल्लाह ने सातवें विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी की है। बता दें बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बनाए है।