
भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हो चुकी है। वहीं पहला मैच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं भारतीय टीम सात साल बाद यहां वनडे सीरीज खेलने पहुंची है। इसी के साथ भारतीय टीम में विराट-रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। हालांकि टीम इंडिया जीत के साथ आज अपने सीरीज का आगाज करना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अगर भारतीय पारी की बात की जाए तो अभी तक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है।
अबतक भारत का स्कोर 71/3
भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए अबतक कुछ खास प्रदर्शन करते हुए नजर नहीं आ रहे है। भारत ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं। वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं भारत के टॉप थ्री के बल्लेबाज से आसानी से अपना विकेट गंवा दिए। शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली पवेलियन लौट चुके हैं। बता दें भारत ने इस मुकाबले में चार ऑलराउंडर उतारे हैं।