UP में अपराधियों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर डबल मर्डर की घटना को दिया अंजाम

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के प्रति वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहे है। हालांकि पूरी मुस्तैदी से पुलिस प्रशासन अपनी ड्यूटी करने में जुटा हुआ है। लेकिन फिर भी अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे है। बता दें खबर सुल्तानपुर से सामने आ रही है जहां आज मंगलवार को सनसनीखेज वारदात से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। यहां लंभुआ कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े मां-बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई है। नवागंतुक पुलिस कप्तान के चार्ज लेते ही दोहरे हत्याकांड से पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की सियासत में हलचल, गिर सकती है उद्धव की सरकार, जानें क्या हैं पूरा मामला
पुलिस प्रशासन पर उठ रहें सवाल
बता दें पूरा मामला सहारनपुर के लंभुआ कोतवाली अंतर्गत स्थानीय कस्बे का बताया जा रहा है। जहां स्थानीय कस्बा निवासी रामसुख मौर्य के घर पर बदमाशों ने घुसकर मां-बेटी की हत्या कर दी। जिसके बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए हैं। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। वही थानाध्यक्ष लंभुआ ए के सिंह ने बताया कि प्रकरण की जांच चल रही है। जांच के बाद ही घटना के पीछे की वजह सामने आ पाएगी। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा कि दिन दहाड़ें डबल मर्डर की घटना को अंजाम दे दिया जा रहा है। जिससे पूरे शहर में खौफ का माहौल बन गया है।
यह भी पढ़ें: पिस्ता आपकी सेहत के लिए बना हानिकारक, इसको खाने से होते हैं 4 बड़े नुकसान
तो वहीं अवगत कराते चलें कि लंभुआ कस्बा निवासी राम सुख मौर्य सब्जी का कारोबर करता हैं। और वो कस्बे में ही सब्जी की दुकान लगाता है। उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी शकुंतला (50) वर्ष व पुत्री विजयलक्ष्मी (22) वर्ष की हत्या कर दी गई है। तत्काल राम सुख घर पहुंचा तो उसने पत्नी और बेटी का शव जमीन पर खून में लथपथ पाया। इस डबल मर्डर से जिले में हड़कंप मच गया हैं। जिसके साथ ही साथ पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है।