Uttar Pradeshराज्य

‘ख़ाली था, सोचा पढ़ लूं’: 59 साल के सपा नेता ने 12वीं की परीक्षा पास की

लखनऊ: सच ही कहा गया है कि पढ़ने-लिखने की कोई उम्र नहीं होती! सपा नेता प्रभुदयाल वाल्मीकि (Prabhudayal Valmiki) ने इसे सच कर दिखाया है।

59 साल के वाल्मीकि ने 12वीं की परीक्षा पास की है। उन्होंने कहा कि वो आगे भी पढ़ाई जारी रखेंगे। प्रभुदयाल वाल्मीकि ने कहा, “काफी समय से खाली रहने के कारण मन में आया कि क्यों न पढ़ाई की जाए।” वाल्मीकि 2012 में हस्तिनापुर सीट से विधायक बने थे और सपा सरकार में राज्यमंत्री भी रहे थे।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल को अंतिम श्रदांजलि दी

Related Articles

Back to top button