भजनलाल शर्मा कैसे चुने गए Rajasthan के सीएम, राजनाथ सिंह ने बताया

PC: ANI
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में एक और चौंकाने वाला फ़ैसला करते हुए भजनलाल शर्मा को राज्य का मुख्यमंत्री चुना है. वो पहली बार विधायक बने हैं. वो सांगानेर से चुने गए हैं.
राजस्थान में दो उपमुख्यमंत्री होंगे. दीया सिंह और प्रेमचंद बेरवा डिप्टी सीएम होंगे. वहीं वासुदेव देवनानी स्पीकर होंगे.
भारतीय जनता पार्टी के नए चुने गए विधायकों की बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने इनके नाम का एलान किया.
पूर्व सीएम वसुंधरा ने रखा भजन लाल के नाम का प्रस्ताव
राजनाथ सिंह ने बताया, “बैठक में एक प्रस्ताव राजस्थान की पूर्व की सीएम वसुंधरा राजे ने रखा. उन्होंने भजनलाल शर्मा का नाम प्रस्तावित किया. किरोड़ी लाल मीणा, मदन दिलावर, जावर सिंह और पूरे सदन ने नाम का समर्थन किया.”
उन्होंने कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेज़ी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा.”
राजनाथ सिंह और दूसरे दो केंद्रीय पर्यवेक्षक आज दोपहर ही जयपुर पहुंचे. वसुंधरा राजे और सीपी जोशी ने उनकी आगवानी की. इसके बाद विधायकों की बैठक शुरू हुई.
ये भी पढ़ें: Rajasthan New CM: कौन है भजन लाल शर्मा? विधायक दल की बैठक में सीएम चेहरे पर लगी मुहर
भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला