Himachal Gangrape Case: कांगड़ा के देहरा में 20 साल की युवती से हैवानियत, 3 युवक गिरफ्तार, 1 फरार

Share

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा में 20 वर्षीय एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि चार युवकों ने युवती के साथ गैंगरेप किया. ये युवक देहरा, परागपुर और रक्कड़ के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनमें से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं चौथे आरोपी की तलाश जारी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, युवती को युवकों ने फोन कर बुलाया और उसके साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया और एक की तलाश जारी है. पुलिस थाना देहरा की टीम मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, देहरा के ग्रामीण क्षेत्र की 21 वर्षीय युवती के साथ चार युवकों ने डरा धमकाकर कथित तौर पर देहरा व आस-पास के स्थानों पर बारी-बारी से गैंगरैप किया. डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 डी, 506 गैंगरेप व डराने धमकाने के अंतर्गत कार्यवाही कर तीन दोषियों को तुरंत हिरासत में ले लिया है. चौथे फरार आरोपी युवक को जोकि नाहन नगरोटा निवासी की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

इनमें से दो आरोपी देहरा के वार्ड नं 3 के निवासी हैं, जबकि श्याम कुमार नामक एक आरोपी प्रवासी है और पिछले 25 वर्षों देहरा के वार्ड नं 4 में रह रहा है. वहीं एक अन्य गिरफ्तार युवक शेखर पुत्र सुभाष चंद निवासी चम्बा पत्तन नाहन नगरोटा का रहने वाला है. देहरा के डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पीड़ित युवती का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *