संभल में जमकर हुआ पथराव, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

Share

संभल जिले के बहजोई थाना इलाके में बच्चों के बीच विवाद में जमकर पथराव और मारपीट हुई है, जिसमें चार लोगों के चोटें आई हैं। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पथराव और मारपीट से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।

पथराव और मारपीट का पूरा मामला बहजोई थाना इलाके के मोहल्ला कुरेशियान का है, जहां सोमवार की देर रात्रि बच्चों के बीच जमकर विवाद हुआ है। मारपीट के साथ जमकर पथराव भी हुआ है। पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से एक युवक छत की ओर पत्थर और ईंट बरसा रहा है। पथराव की घटना से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया सूचना मिलते ही थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। इसी बीच मौका पाकर आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने इस मामले में थाने के दरोगा सत्येंद्र कुमार की तहरीर के आधार पर मोहम्मद अमान, अशफाक, अयान, इश्तियाक, निसार अहमद ,रिहान, अनीस, जहांगीर, हसनैन, अफजल, फुरकान, मुसरान और अयान सहित 13 लोगों के खिलाफ धारा 147 ,149, 323, 504, 307 एवं धारा 7 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: संभल में 6 माह की बच्ची से दरिंदगी, खून से लथपथ मिली मासूम