दून समेत तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मसूरी में हाईवे पर भूस्खलन

Share

उत्तराखंड के तीन जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अर्ल्ट जारी किया है। जबकि हरिद्वार जिले सहित अन्य जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश और तेज आंधी आ सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले तीन दिनों में राज्य के अधिकांश हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है। इससे मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि राज्य के ज्यादातर शहरों में फिलहाल मौसम साफ है, लेकिन दोपहर के वक्त मौसम बदल सकता है।

कहां कैसा है मौसम का हाल

  • यमुना घाटी में बादल छाए।
  • पौड़ी में हल्की धूप खिली।
  • विकासनगर में आसमान में बादल छाए।
  • हरिद्वार में मौसम साफ।
  • शहर में हल्की धूप खिली।
  • उत्तरकाशी में खिली धूप।
  • रुद्रप्रयाग जनपद में मौसम साफ। 
  • ऋषिकेश में मौसम साफ।
  • टिहरी जिले में धूप खिली हुई है।
  • नैनीताल में मौसम साफ।
  • बाजपुर में हल्की धूप खिली।

मसूरी में हाईवे पर 50 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त

मसूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग 707A मसूरी और यमुनाब्रिज के बीच गश्ती बैंड के निकट खतरनाक बना हुआ है। यहां भूस्खलन से 50 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है।  

ये भी पढ़ें- Uttarakhand: नैनीताल के प्रसिद्ध फोटोग्राफर अमित साह का निधन, फॉलोवर्स में शोक की लहर