महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले में आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई टली जानें कब होगी सुनवाई

Share

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या को लेकर चल रहा विवाद में एक और खबर सामने आई है। जेल में बंद उनके शिष्य रहे आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई टल गई। फिलहाल मिली जानकारी के हिसाब से कोर्ट ने सुनवाई के लिए मामले को आगे बढ़ा दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिया है।

अधिवक्ता संजय कुमार यादव ने बताईं बड़ी बातें


सीबीआई की ओर से पेश हुए अधिवक्ता संजय कुमार यादव ने कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा कि इस केस में बहस के लिए विशेष अधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं, जिन्हें दिल्ली से आना है। इसलिए कोई तारीख को बदला जाए। कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए सात सितंबर की तिथि निर्धारित की है।