केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से रात का कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी

Share

नई दिल्लीः दुनियाभर में फैली जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोविड के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहा है। वहीं अगर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की बात करें तो वहां कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ है।

मालूम हो कि, केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की शरदकालीन राजधानी जम्मू में आज से रात का कर्फ्यू जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण (covid infection) की दर में वृद्धि को देखते हुए लगा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने रात दस बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। वहीं जम्मू के जिलाधिकारी अंशुल गर्ग ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी अंशुल गर्ग ने वहां के सभी लोगों से कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करने और टीके लगवाने को कहा है। इसके अलावा सभी थानाधिकारियों और तहसीलदारों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इस नए आदेश के बारे में लोगों को आगाह किया जाए।