
Hathras Satsang Case: हाथरस भगदड़ के बाद सूरज पाल उर्फ भोले बाबा उर्फ नारायण साकार विश्व हरि पहली बार मीडिया के सामने आया है। बाबा ने मीडिया के सामने बयान दिया है. उन्होंने कहा “हम 2 जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं…प्रभु हमें इस दुख की घड़ी से उभरने की शक्ति दे। सभी शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवकारी हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा। मैंने अपने वकील ए.पी. सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें.”
अब तक 7 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
बता दें कि यूपी के हाथरस में हुई भगदड़ में 121 लोगों मौत हो गई थी.वहीं हादसे के बाद पुलिस ने प्रवचनकर्ता भोले बाबा के सेवादारों और सत्संग के आयोजक के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया था. वहीं बीते दिन पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी मधुकर को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
सत्संग के दौरान हुआ था हादसा
बीते दिन मंगलवार को यूपी के हाथरस जिले में नारायण साकार विश्व हरि के नाम से प्रसिद्ध भोले बाबा के कार्यक्रम में लाखों की संख्या में भक्तो की भीड़ जुटी। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन की परमिशन से ज्यादा भक्त सत्संग कार्यक्रम में पहुंचे। भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। मुख्य सचिव मनोज सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए एटा भेजा गया। घटना सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव फुलराई के पास की है।
ये भी पढ़ें- Hanthras: हाथरस भगदड़ के मुख्य आरोपी मधुकर की आज कोर्ट में होगी पेशी, एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप