Haryanaबड़ी ख़बर

हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की नई वेबसाइट का हुआ शुभारंभ, जानें क्या है खास?

Haryana News : अब इस विभाग की सभी 26 सेवाएं इस एक ही वेबसाइट पर प्राप्त होंगी. मुख्यमंत्री ने रबी 2025 के फ़सल ख़राबे के 22617 किसानों को 52.14 करोड़ का मुआवजा जारी किया. यह सिर्फ एक वेबसाइट का शुभारंभ नहीं है, बल्कि यह डिजिटल हरियाणा और सुशासन की दिशा में एक और ठोस कदम उठाया गया.

राजस्व विभाग न केवल प्रशासन की रीढ़ है, बल्कि आमजन के दुख-दर्द के साथ सीधा जुड़ा हुआ है, जब-जब कोई आपदा आई है या संकट की घड़ी आई है, लोग सबसे पहले इसी विभाग की ओर उम्मीद से देखते हैं. अब विभाग ने अपना स्वतंत्र आई.टी. डिवीजन स्थापित किया है. इस वेबसाइट के माध्यम से विभाग की सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर प्राप्त किया जा सकेगा.

सब कुछ इसी एक पोर्टल पर उपलब्ध

अब हरियाणा वासियों को इस विभाग की सेवाओं के लिए अलग-अलग पोर्टल पर जाकर भटकने की ज़रूरत नहीं है. जाति प्रमाण पत्र से लेकर मुआवजे की जानकारी सब कुछ इसी एक पोर्टल पर उपलब्ध होगा. केवल आम जनता ही नहीं, विभाग के अधिकारियों को भी इससे बहुत सुविधा होगी. यह पहल डिजिटल इंडिया और सुशासन की हमारी प्रतिबद्धता का एक और प्रमाण है.

यह वेबसाइट केवल एक तकनीकी नवाचार नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में यह पोर्टल और भी नई सेवाओं को जोड़ते हुए एक आदर्श डिजिटल प्लेटफॉर्म बनेगा.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के साथ अमेरिका की ऑयल डील पर शशि थरूर की प्रतिक्रिया, बोले – ‘ट्रंप को भ्रम है कि…’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button