Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

Hanthras: हाथरस भगदड़ के मुख्य आरोपी मधुकर की आज कोर्ट में होगी पेशी, एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी

Hanthras: हाथरस भगदड़ मामले के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को यूपी पुलिस ने शुक्रवार 5 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि घटना के बाद से ही वह फरार था. उस पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था. वहीं गिरफ्तारी के बाद शनिवार 6 जुलाई को उसे हाथरस कोर्ट में पेश किया जाएगा.

अधिवक्ता एपी सिंह ने कही ये बात

वहीं सुप्रीम कोर्ट में भोले बाबा के लिए पैरवी करने जा रहे अधिवक्ता एपी सिंह ने कहा , “हाथरस मामले में FIR में नामजद देव प्रकाश मधुकर ने SIT, STF और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है, देव प्रकाश मधुकर को मुख्य आयोजक बताया गया था। मेरा वादा था कि हम कोई अग्रिम जमानत नहीं लेंगे, कोई अर्जी नहीं देंगे और किसी कोर्ट में नहीं जाएंगे, क्योंकि हमने क्या किया है? हमारा अपराध क्या है? हमने आपसे कहा था कि हम देव प्रकाश मधुकर को सरेंडर करेंगे, पुलिस के सामने ले जाएंगे, उससे पूछताछ करेंगे, जांच में हिस्सा लेंगे, पूछताछ में हिस्सा लेंगे, हमने उसे एसआईटी और उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है। अब पूरी जांच हो सकती है. उसके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाना चाहिए, वह दिल का मरीज है और उसके साथ कुछ गलत नहीं होना चाहिए.”

अब तक 7 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

बता दें कि यूपी के हाथरस में हुई भगदड़ में 121 लोगों मौत हो गई थी.वहीं हादसे के बाद पुलिस ने प्रवचनकर्ता भोले बाबा के सेवादारों और सत्संग के आयोजक के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया था. वहीं बीते दिन पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी मधुकर को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- Weather Update: उत्तर भारत में अगले दो दिनों तक होगी झमाझम बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button