Gujarat

Gujarat Accident : गुजरात में ट्रक और इनोवा की टॅक्कर, 7 की मौत, 2 लोग घायल

Gujarat Accident : गुजरात के बनासकांठा जिले में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने इनोवा कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना अमीरगढ़ के पास आबू हाईवे इकबालगढ़ गांव के पास शाम करीब 7 बजे हुई।

कार के उड़े परखच्चे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के नौ लोग एक मरीज के इलाज के लिए कार से पालनपुर जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चला रहे प्रकाश कलावंत समेत छह लोगों की जान चली गई।

ट्रक चालक मौके से फरार

सूचना मिलते ही अमीरगढ़ पीआई (PI) बी.डी. गोहिल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हासदे के बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की आगामी जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- Mumbai Murder Case : मुंबई लोकल ट्रेन में प्रोफेसर की हत्या, CCTV में भागता दिखा आरोपी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button