गुजरात: भूपेंद्र पटेल आज दोपहर 2 बजे लेंगे गांधीनगर के मैदान में शपथ, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

गुजरात में भाजपा ने बंपर जीत हासिल कर ली है। पार्टी ने 156 सीटों पर शानदार जीत हासिल की। अब सीएम के लिए भूपेंद्र पटेल को एक बार फिर चुन लिया गया है और आज दोपहर 2 बजे वो पद के लिए गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत पद की शपथ दिलाएंगे। अब भाजपा की जीत है तो शानदार तरीके से सब कुछ होना लाजमी है। जानकारी के मुताबिक इस शपथ में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला जैसे दिग्गज नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक ये भी खबरें सामने आ रही हैं बीजेपी शासित राज्यों के 12 से ज्यादा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा 5 राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री, 7 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री भी पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इसके साथ ही आज के शपथ ग्रहण समारोह में त्रिवेंद्र सिंह रावत, बाबूलाल मरांडी, केशव प्रसाद मौर्या, जेनसुदेव मेर, प्रमोद सावंत, प्रेम सिंह तोमर, सर्वानंद सोनोवाल शामिल होने वाले हैं। बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी न्योता दिया गया है. साफ संदेश देने का प्रयास है कि बीजेपी को जितना बड़ा जनादेश मिला है, वो उतना ही भव्य अपना शपथ ग्रहण समारोह भी होगा।
बताया जा रहा है कि भूपेंद्र पटेल के साथ कुछ विधायक भी मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर मंत्रिपद की शपथ लेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है, इसके साथ ही कई विधायक भी ऐसे हैं जिनको भाजपा में मंत्रिपद का मिलने की संभावना है