Uttar Pradesh

ग्रेटर नोएडा में किसान महापंचायत आज , 20 हजार किसानों के शामिल होने की संभावना, पुलिस प्रशासन अलर्ट

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर आज संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसान महापंचायत का आयोजन किया है किसान नेता राकेश टिकैत भी इस महापंचायत में शामिल होंगे।

ग्रेटर नोएडा में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित जिलों के किसानों ने सोमवार को महापंचायत का ऐलान किया है ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर इस महापंचायत को किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत किसानों को संबोधित भी करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर पंचायत स्थल पर इकट्ठा होंगे। संयुक्त मोर्चे की इस महापंचायत में सभी संगठनों से विचार विमर्श के बाद ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर सफल बनाने का फैसला किया गया है।

प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट

जानकारी के मुताबिक युवाओं को किसान महापंचायत में वालंटियर की जिम्मेदारी निभाएंगे वह आने वाली गाड़ियों और ट्रैक्टर को खड़ा करने से लेकर महापंचायत में आने वाले किसानों की मदद से लेकर व्यवस्था को बनाए रखने का काम देखेंगे। इस महापंचायत के आह्वान को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है ताकि मौके पर व्यवस्था बनाई जा सके और किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो।

बीते 15 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत की अध्यक्षता में सिसौली किसान भवन में सैकड़ों किसानों की बैठक हुई थी। इस बैठक में फैसला लिया गया कि 30 दिसम्बर को मेरठ मंडल के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ-साथ यमुना प्राधिकरण से सम्बन्धित जिले आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलन्दशहर को लेकर महापंचायत आयोजित की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने जग्गू भगवानपुरीया और अमृतपाल बाठ गैंग के पांच सदस्यों को किया गिरफ्तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button