बड़ी ख़बर

अटल पुल का हुआ भव्य उद्घाटन, जाने खासियत

सियासत के परे देश में और भी बहुत कुछ हो रहा है, इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी पर पैदलयात्रियों के लिए अटल पुल का उद्घाटन किया. अटल ब्रिज की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘यह पुल साबरमती नदी के दो किनारों को ही आपस में नहीं जोड़ रहा, बल्कि ये डिजाइन और इनोवेशन में भी अभूतपूर्व है. इसके डिजाइन में गुजरात के मशहूर पतंग महोत्सव का भी ध्यान रखा गया है।’ प्रधानमंत्री शनिवार से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

जानिए पुल की खास बातें  

इस फुट ओवर ब्रिज का निर्माण अहमदाबाद नगर निगम द्वारा कराया गया है और इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। आकर्षक डिजाइन और एलईडी रोशनी से सुसज्जित यह पुल लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है तथा रिवरफ्रंट के पश्चिमी छोर पर फूलों के बाग एवं पूर्वी छोर पर बन रहे कला और संस्कृति केंद्र को जोड़ता है।

Related Articles

Back to top button