Advertisement

Good News: 6 साल बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लौटेंगी दयाबेन,असित मोदी ने की दिशा की वापसी कंफर्म

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लौटेंगी दयाबेन

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लौटेंगी दयाबेन

Share
Advertisement

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: छोटे पर्दे का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 15 सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है। वहीं अब शो की सबसे फेवरेट एक्ट्रेस दयाबेन की वापसी होने वाली है।

Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर शो है। इस शो ने हाल ही में टीवी पर 15 साल पूरे किए हैं। वहीं इस सीरियल का हर किरदार अपनी एक अलग छाप छोड़ता है। इन्हीं में से एक है ‘दयाबेन‘ या ‘दया भाभी’ का किरदार तो शो की जान रहा है। हालांकि कई साल से दया शो से गायब है। बता दें कि ‘दयाबेन’ का रोल प्ले करने वाली दिशा वकानी ने सिटकॉम से मैटरनिटी ब्रेक लिया था। तब से ही फैंस उनकी शो में वापसी की इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब लगता है कि फैंस की तारक मेहता में दयाबेन की वापसी की ख्वाहिश जल्द ही पूरी होने वाली है।  

दयाबेन की तारक मेहता शो में वापसी हुई कंफर्म

तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक फेसम कॉमेडी शो है। फैमिली के सभी लोग इसे एक साथ बैठकर खुशी-खुशी देखते हैं। ये शो हर साल स्टारडम की नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है और जैसे ही शो ने पंद्रह साल पूरे किए इस शो के मेकर असित मोदी ने फैंस को गिफ्ट भी दे दिया। दरअसल असिल मोदी ने सभी की फेवरेट दिशा वकानी की शो में वापसी कंफर्म कर दी है। एक स्पेशल इवेंट में शो की खूबसूरत जर्नी का रिकैप दिखाया गया था उस दौरान असित मोदी ने दिशा वकानी के कमबैक की अनाउंसमेंट की।

असित मोदी ने किया दयाबेन को शो में लौटाने का वादा

असित मोदी ने कहा जिसे कोई नहीं भूल सकता वह है दयाबेन, जिसका किरदार दिशा वकानी ने निभाया है। उन्होंने खुलासा किया कि फैंस दिशा का शो में लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद असित मोदी ने वादा किया कि वह जल्द ही शो में वापसी करेंगी। हालांकि दिशा वकानी के टेलीविजन पर वापसी की खबरें और दावे छह साल से चल रहे हैं। लेकिन इस बार असित मोदी ने खुद इस बात को कंफर्म किया है। ऐसे में फैंस शो में एक बार फिर दयाबेन को देखने को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

दिशा ने 2015 में छोड़ा था शो

बता दें कि दिशा वकानी यानी दयाबेन ने 24 नवंबर 2015 को बिजनेसमैन मयूर पाडिया से शादी की थी। साल 2017 में दोनों ने एक बेटी का वेलकम किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने मैटरनिटी लीव ले ली थी। वहीं 2022 में दिशा ने अपने दूसरे बच्चे बेबी बॉय का वेलकम किया।

ये भी पढ़ें: Rockey Aur Rani’ की सक्सेस पर Kangana ने उठाए सवाल, Karan Johar पर तंज कसते हुए बोलीं – वो पैसे फेंककर कुछ भी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *