Gold Price Update: सोने और चांदी के दाम में उठापटक लगातार जारी, खरीदने में ना करें देरी

Gold Price Update
Share

Gold Price Update: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिलता है. गोल्ड और सिल्वर के रेट कभी लुढ़क जाते है तो कभी बढ़ जाते हैं. इससे लग्न के सीजन में गहने खरीददार पशोपेश की स्थिति में हैं कि उनके लिए सोने और चांदी की खरीदना कब ठीक रहेगा यानी सस्ता मिलेगा.

इस बीच इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सोना और चांदी के दाम में तेजी हुई है. आपको बता दें कि सोमवार को सोना 192 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 281 रुपये प्रति किलो की दर से उछाल दर्ज की गई. साथ ही सोमवार को सोने करीब 52900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 62100 रुपये प्रति किलो के स्तर बंद हुई. फिलहाल लोगों पास सोना करीब 3300 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 17800 प्रति किलो से भी सस्ता खरीददारी का मौका है.

सोमवार को सोना 192 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 52852 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ. जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 53 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 52660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई. चांदी 281 रुपये की तेजी के साथ 62110 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.