Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के भाव हुए कम, फटाफट चेक करें आज के रेट

नई दिल्ली: त्यौहारों के दिन से ही सोने और चांदी में बढ़त देखने को मिलती है, लेकिन फिलहाल के दिनों की बात करें तो इस महीने की शुरुआत से ही सोने के भाव में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। साथ ही बात करें दो हफ्ते पहले की तो गोल्ड के रेट 48,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 67,976 रुपये प्रति किलो था, जबकि कल सोने के रेट की बात की जाए तो यह 46,476 रुपये प्रति 10 ग्राम वहीं, चांदी 62,044 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। पहले के मुताबिक अब के रेट काफी कम हुए है।
वहीं बात करें कुछ दिन पहले की तो 2 अगस्त को सोना 500 रुपये चढ़ गया था, तो शनिवार 13 अगस्त को फिर 400 रुपये चढ़ गया। चांदी 700 रुपये पर ठहरा है। इससे पहले जून से जुलाई तक 24 कैरेट सोने का भाव 50,000 रुपये तक पहुंच गया था। इसके बाद जुलाई के अंतिम सप्ताह में सोने के भाव में गिरावट होने लगी। अगर अभी आप भी सोना या चांदी से जुड़ा कुछ खरीदना चाहते है तो यह समय बिल्कुल अनुकूल है।
साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक आज सोने के भाव में कमी, जबकि चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई है। आज सोने का भाव 22K Gold 44,880 रुपये प्रति तोला है, तो वहीं 24K gold 47,120 रुपये प्रति तोला है। वहीं चांदी का भाव 67,500 रुपये किलो है। सोना और चांदी का भाव जब भी गिरे तो यह खरीदकर्ता के लिए काफी अच्छा रहता है। जिससे कि समयानुसार आपके पैसे की भी बचत हो सके।