Ghaziabad: पति ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी, सड़क किनारे मिली दोनों की लाश

Ghaziabad: देश में जिनता ही सुरक्षा बड़ी है उतना ही अपराध भी बढ़ता जा रहा है। अपराध की एक और ख़बर गाजियाबाद से सामने आ रही है। जहां एक युवती और एक युवक का शव सड़क किनारे मिला जिससे बाद स्थानिय लोगों में हड़कंप मच गया। दोनों शवों के पास एक ब्रेजा कार भी लावारिस हालत में खड़ी हुई मिली। फिल्हाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
बता दें, ये मामला गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर क्षेत्र के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवक और एक युवती की लाश सड़क किनारे मिली। दोनों शवों की उम्र लगभग 35 साल बताई जा रही है और युवक के सिर में गोली लगी है। सड़क किनारे शव मिलने पर स्थानिय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस फौरन घटनास्थल पहुंची और मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
सड़क किनारे मिली दंपति की लाश
पुलिस की जांच में पता चला है कि मधुबन बापूधाम क्षेत्र में एक पति ने पत्नी की हत्या की फिर खुदकुशी कर ली। दोनों पति-पत्नी उत्तराखंड के रुड़की में रहते थे। सड़क किनारे दोनों की लाश और कार मिली। मृतक का नाम विनोद कुमार बताया गया है और पत्नी का नाम दीपक बताया गया है लेकिन इस मर्डर की क्या वजह हो सकती है ये अभी भी अज्ञात है।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
जानकारी ये भी सामने आई है कि गाजियाबाद की इस घटना में दंपति का एक बच्चा भी है लेकिन वो कहां है और किसके पास है पुलिस भी इसकी जानकारी प्राप्त कर रही है। मृत परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है कि विनोद ने आखिर इतना बड़ा निर्णय क्यों लिया जिससे पूरा परिवार प्रभावित हो गया है। इस घटना के पीछे क्या वजह थी, विनोद ने केवल पत्नी से एक छोटे से झगड़े की वजह से ऐसा किया या वजह कुछ और ही थी, इन सब का जवाब पुलिस तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand: पोक्सों एक्ट पर सेमिनार का हुआ आयोजन, लैंगिक अपराध की रोकथाम पर चर्चा
Hindi Khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिंदी ख़बर ऐप