Ghaziabad Ambulance Fire News : गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के एक अस्पताल के बाहर खड़ी एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। फिलहाल, आग लगने का कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बता दें कि एंबुलेंस मरीज को लेकर आई थी और अस्पताल के बाहर खड़ी थी। वहीं सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल विभाग ने अस्पताल के फायर फाइटिंग और अपनी गाड़ी से आग पर काबू पाया।
दमकल, विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने जानकारी दी है कि उन्हें गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में अटलांटा अस्पताल के बाहर खड़ी एक एंबुलेंस में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल विभाग ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने अस्पताल के फायर फाइटिंग सिस्टम और अपनी गाड़ियों से एंबुलेंस की आग बुझाई।
वहीं, प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। एंबुलेंस मरीज को लेकर अस्पताल आई थी और मरीज को भर्ती करने के बाद एंबुलेंस बाहर खड़ी कर दी गई थी। गनीमत रही कि आग लगने के समय एंबुलेंस में कोई मरीज या स्टाफ नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें : क्या सच में 16 जनवरी को बंद हो जाएगा इंटरनेट? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









