Ghazipur : प्यार में रुकावट बने माता-पिता और भाई, उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने खोला राज

Ghazipur triple murder case

Ghazipur triple murder case

Share

Ghazipur triple murder case : गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसमीह कला गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. वारदात को तब अंजाम दिया गया जब परिवार के तीनों सदस्य सो रहे थे. इस घटना का पुलिस ने अब खुलासा कर दिया है. घटना का आरोपी कोई और नहीं बल्कि घर का ही चौथा सदस्य और छोटा बेटा आशीष है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया गया कि आशीष पर प्यार का भूत सवार था. वो पास में रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. लेकिन आशीष के मां-पिता और भाई उसे समझाते कि उसकी अभी शादी की उम्र नहीं हुई है. वहीं कई बार इस मामले में घर वालों ने उसे डांटा भी. बस इसी के बाद से आशीष घर वालों से खुन्नस मानने लगा.

इसके बाद आशीष ने अपने परिवार के ही इन तीनों सदस्यों को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई. पुलिस ने बताया कि आशीष के अनुसार उसने तीन दिन पहले भी सभी की हत्या की योजना बनाई थी लेकिन उसकी हिम्मत न हुई. घटना वाले दिन आशीष पिता के साथ आर्केस्ट्रा देखने गया था. इसके बाद घर वापस आकर सबके साथ उसने सोने का नाटक किया.

जब घर के बाकी लोग सो गए तो उसने पिता की रखी शराब की बोतल गटक ली. इसके बाद उसने खुरपी से सोते हुए घरवालों को मौत के घाट उतार दिया. बताया गया कि हत्या के इरादे से आशीष पिछले कुछ दिनों से इस खुरपी को धार दे रहा था. पहले उसने मां की हत्या की. इसके बाद पिता और फिर बड़े भाई की. भाई जख्मी हालत में घर के दरवाजे तक पहुंच गया था लेकिन खून ज्यादा बहने से वहीं गिर पड़ा.

हत्या के बाद आशीष फिर से आर्केस्ट्रा देखने चला गया ताकि किसी को शक न हो. दोस्तों ने बताया कि कुछ देर बाद ही वह घर जाने की कहने लगा. इसके बाद वह घर आया और रोने-चीखने लगा कि उसके परिवार के लोगों की किसी ने हत्या कर दी.

मामले की छानबीन में पुलिस को शक हुआ तो आशीष से पूछताछ की गई. इसके बाद आशीष ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें :Bihar : बख्तियारपुर पहुंचे CM नीतीश, विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप