गाजियाबाद में निर्भया जैसा सामूहिक गैंगरेप, बोरी में डालकर सड़क किनारे मरने के लिए बेहाल छोड़ा

गाजियाबाद में एक युवती के साथ निर्भया जैसा सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। इस खबर के सामने आते ही लोग काफी हैरान हैं और साथ ही लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि आखिर कब तक लड़कियों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ होता रहेगा। दरअसल दिल्ली से सटे गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। जहां अभी हाल ही में नवरात्रि का त्योहार बीता है और भारत जैसे देश में लड़कियों को देवी का स्वरूप माना जाता है और दूसरी तरफ लड़कियों के साथ ऐसी हरकत की जाती है।
इसके बाद आरोपियों ने युवती का साथ मारपीट और जबरदस्ती की और उसे बोरे में डालकर सड़क के किनारे ये सोचकर फेंक दिया कि युवती अपना दम तोड़ देगी। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद से लौटने के दौरान आरोपियों ने युवती को स्कोर्पियो कार में अगवा कर लिया। इसके बाद पांचों लोगों ने न केवल युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, आरोपियों ने इसके बाद भी सारी शर्म की हदें पार कर के रख दीं। आरोपियों ने युवती के प्राइवेट में राड भी डाल दिया और उसके बाद पांचों आरोपियों ने युवती को जमकर पीटा और मरा समझकर बोरे में भर दिया। इसके बाद सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता को गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता भाई के जन्मदिन पर दिल्ली से नंद ग्राम आई थी। आरोपियों के साथ पीड़िता के परिजनों का कोई पुराना प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है। पीड़ित युवती के भाई की शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांचवें आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है।