OnePlus लॉन्च करेगा जल्द ही Nord Buds CE TWS, जानें इसके स्पेसिफिकेशन और खास बातें

Share

आजकल के टाइम में लोग ईयरफोन्स या फिर नेकबैंड्स पर काफी निर्भर हो चुके हैं। उन्हें चाहें कॉल करनी हो या फिर म्यूजिक सुनना हो, ईयरफोन्स हर समय उनके कान में लगे रहते हैं। लोगों की इसी जरूरत को देखते हुए OnePlus जल्द ही Nord Buds CE TWS  ईयरबड्स भारत में लॉन्च करने जा रहा है। खास बात यह भी होगी कि यूजर्स के लिए ये ईयरबड्स काफी किफायती दाम में हो सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने इस के स्पेसिफिकेशन की जानकारी को साझा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: विश्वभर के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की रैंकिंग लिस्ट हुई जारी, भारत को मिला 87वां स्थान, जापान शीर्ष पर

वैसे तो One Plus अपने कई गैजट्स को लॉन्च करता रहता है। इसी तरह फिर कंपनी Nord Buds CE TWS ईयरबड्स भारत में जल्द लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने आज ही इसकी घोषणा करते हुए इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि इन ईयरबड्स को जुलाई के अंत या अगस्त के शुरआती में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही कंपनी ने ये भी कहा कि Nord Buds CE एंट्री-लेवल TWS सेगमेंट में नॉर्ड की पकड़ को मजबूत करेगा।

OnePlus 10T फ्लैगशिप फोन लॉन्च के साथ कंपनी करेगी इन ईयरबड्स को लॉन्च

कंपनी 3 अगस्त को OnePlus 10T फ्लैगशिप फोन लॉन्च के साथ ही इन ईयरबड्स को लॉन्च करेगा। यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी इन ईयरबड्स को काफी कम दाम में रखने का सोच रहा है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस बार OnePlus Nord Buds CE कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 को सपोर्ट भी दिया है।

टीजर में कंपनी ने नॉर्ड बड्स सीई सफेद रंग में किया शो

कंपनी ने अपने नए OnePlus Nord Buds CE  ईयरबड्स का टीजर शेयर करते हुए नॉर्ड बड्स सीई सफेद रंग में शो किया है। हालांकि लॉन्च के समय और विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं। नॉर्ड बड्स को शुरुआत में ब्लैक एंड व्हाइट में लॉन्च किया गया था। वनप्लस ने हाल ही में एक तीसरा विकल्प जोड़ा है जिसे ब्लू एगेट कहा जाता है।

Nord Buds के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस ने अभी तक बड्स के स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। कंपनी लॉन्च से पहले इसके हार्डवेयर और डिजाइन के बारे में अधिक जानकारी दे सकती है। बता दें कि नॉर्ड बड्स, 12.4 मिमी टाइटेनियम डायनेमिक ड्राइवर के साथ आते हैं और डॉल्बी एटमॉस प्लेबैक को सपोर्ट करते हैं। ये वायरलेस ईयरबड्स 4 माइक्रोफोन के साथ आते हैं। यह AI-powered नॉइज रिडक्शन एल्गोरिदम का उपयोग करते हैं।

यह भी पढ़ें: डोकलाम के नजदीक चीन ने बसाए गांव, पंगडा गांव के निर्माण की सैटेलाइट तस्वीरें आई सामने

रिपोर्ट: अंजलि

अन्य खबरें