मनोरंजन

‘Gadar 2’ ‘कटोरा लेकर घूमोगे तो भीख भी नहीं मिलेगी’, तारा सिंह के इन धांसू डायलॉग्स से सिनेमाघरों में मचेगा गदर

Gadar 2 Best 5 Dialouge: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ का फैंस सालों से इंतजार कर रहे थे। फाइनली फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। गदर 2 का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है।

‘गदर एक प्रेम कथा’ के 22 साल बाद ‘गदर 2’ फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। लव, एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म में सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह बनकर तहलका मचा दिया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही दमदार लग रहा है। ट्रेलर में ऐसे डायलॉग्स दिखाए गए हैं जिन्हें देखकर फैंस सीटियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे।

ट्रेलर में दिखाया जाता है कि सकीना और तारा सिंह का बेटा जीते पाकिस्तान पहुंच जाता है, फिल्म में सनी देओल अपनी पत्नी सकीना से वादा करते हुए दिख रहे हैं तू फिकर न कर, मैं तेरे जीते को लेकर आऊंगा।

ऐसे में फिल्म के ट्रेलर में जो सीन दिखाया गया है उसमें जीते का डायलॉग काफी दमदार है- ‘नमाज पढ़ने जा रहे हैं ना आप, अपने लिए दुआ मांग लेना कि मेरा बाप्पे यहां ना आए..’

जीते आगे बोलता है- ”क्योंकि अगर वो यहां आ गया ना तो तेरे इतने चीथड़े करेगा, इतने चीथड़े करेगा कि तेरा पूरा पाकिस्तान नहीं गिन पाएगा..”

अब बारी आती है तारी सिंह की जो पाकिस्तान पहुंच जाते हैं। ट्रेलर में तारा सिंह को ललकारा जाता है। तो सनी देओल का दमदार डायलॉग निकल कर आता है – ‘अगर यहां के लोगों को दोबारा मौका मिले ना हिंदुस्तान में बसने का, तो तुम्हारा आधा पाकिस्तान खाली हो जाएगा।‘

फिल्म में लनी देओल का एक और दमदार डायलॉग है जिसमें वे पाकिस्तानी जनरल को जवाब देते हैं कि – ‘कटोरा लेकर घूमोगे, तो भीख भी नहीं मिलेगी।‘

बता दें कि गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में तहलका मचाने को तैयार है। फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें: Parineeti Chopra से सगाई के बाद Raghav Chadha की लाइफ में आया बदलाव? आप नेता बोले – अब लोग कम..

Related Articles

Back to top button