G20 Summit: सजावट से लेकर स्वागत तक की तैयारी पूरी, ताज से लेकर, कुतुब मीनार और जामा मस्जिद रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाया

Share

G20 शिखर सम्मेलन में आ रहे मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी दिल्ली तैयार है। जामा मस्जिद का इलाक़ा हो या फिर नई दिल्ली। सुरक्षा हो या फिर सजावट, हर तरह से दिल्ली विदेशी मेहमानों के लिए तैयार है। तिरंगे के रंग की रोशनी में सजी है दिल्ली।

राष्ट्रीय राजधानी में 9 से 10 सितंबर को होने वाली जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए पूरा देश तैयार है। देश का हर एक नागरिक इस सम्मेलन को त्यौहार के तौर पर मना रहा है। वहीं विदेशी मेहमानों की मेहमान नवाजी के लिए दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। बात करें कुतुब मीनार की तो कुतुब मीनार से लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद तक हर तरफ खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं।

आपको बता दें कि इस मेगा इवेंट के लिए इंडिया गेट क्षेत्र में भी सजावट की गई है। ये तो रही दिल्ली के सजावट की बात, चलिए अब जानते है, दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था कैसी है। G20 में शिरकत करने विदेशों से राजधानी दिल्ली में मेहमान आ रहे हैं, वहीं इन मेहमानों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। आपको बता दें कि मेहमानों के सुरक्षा में 5,000 CCTV  कैमरे,  स्पेशल कंट्रोल रूम ज़मीन के नीचे से लेकर ज़मीन के ऊपर तक,  रोशनी से लेकर हवा तक, 35 किलोमीटर के दायरे में झांकने वाली हर खिड़कियों तक…  जहां भी ज़रा से खतरे का अहसास होग, उससे निपटने और उसे निपटाने की भरपूर तैयारी हो चुकी है।

इसके साथ ही G20  शिखर सम्मेलन में 20 देश शामिल होने भारत आ रहें हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका. इसी के साथ, जी 20 के सदस्य देश, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 85 प्रतिशत, वैश्विक व्यापार के 75 प्रतिशत से अधिक और विश्व की जनसंख्या के लगभग दो-तिहाई का प्रतिनिधित्व करते हैं।

बता दें कि विदेशी मेहमानों के साथ- साथ इस सम्मेलन में INDIA गठबंधन के भी नेताओं को निमंत्रण दिया गया है, इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, तमिन नाडू के मुख्यमंत्री डीएके स्टालिन के साथ साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को भी आमंत्रित किया गया है।

इसके साथ ही कुछ ऐसे भी नेता हैं जिन्हें नही बुलाया गया है, जिसके बाद  उनकी अलग ही प्रतिक्रिया देखने को मिली है, बात करें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को रात्रिभोज  में आमंत्रित नहीं किया गया है जिसको लेकर खरगे ने X  पर एक पोस्ट शोयर करते हुए लिखा कि….. ‘’मोदी सरकार INDIA पार्टियों के गठबंधन से घबरा गई है। भारत और INDIA दोनों शब्द संविधान का अटूट अंग हैं। उनकी नफ़रत और ध्यान भटकाने की राजनीति के लिए कुछ पंक्तियाँ लिखी….

 बता दें कि भारत को आजाद हुए 76 साल हो चुके हैं. इस दौरान देश ने कई उपलब्धियां हासिल की है। हम आज कई क्षेत्रों में टॉप-5 में हैं, कई में टॉप-3 तो कुछ जगहों पर टॉप पर हैं। इसके बावजूद भारत को विकासशील देशों में गिना जाता है। इसलिए जी20 एक ऐसा फोरम हैं जहां भारत अपनी श्रेष्ठता को और बेहतर ढंग से बता सकता है।

ये भी पढ़ें: बागेश्वर की जीत पर सीएम ने जताया आभार, कहा- बागेश्वर की जनता लगातार भाजपा का देती रही समर्थन