भगोड़े ड्रग माफिया कैलाश राजपूत के भाई कमल की ड्रग कारोबार चलाने के आरोप में गिरफ्तारी

भगोड़े ड्रग माफिया कैलाश राजपूत के भाई कमल की ड्रग कारोबार चलाने के आरोप में गिरफ्तारी

भगोड़े ड्रग माफिया कैलाश राजपूत के भाई कमल की ड्रग कारोबार चलाने के आरोप में गिरफ्तारी

Share

मुंबई क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को भगोड़े ड्रग माफिया कैलाश राजपूत के भाई कमल राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। कैलाश को भारत का सबसे बड़ा ड्रग सप्लायर माना जाता है और पुलिस कई सालों से उसकी तलाश कर रही है। कैलाश राजपूत और भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के बीच कनेक्शन भी सामने आया है।

ड्रग को ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन भेजने की कोशिश

पुलिस ने कहा कि कमल भारत में रहता था और अपने भाई की ओर से ड्रग्स का कारोबार कर रहा था। उन पर मालवाहक विमान में केटामाइन नामक ड्रग को छिपाकर ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन भेजने की कोशिश करने का आरोप है। मुंबई क्राइम ब्रांच की एक्सटॉर्शन कंट्रोल सेल ने इसी साल मार्च में इस मामले में बड़ी बरामदगी की थी।

कार्रवाई मामले में नौवीं गिरफ्तारी

कमल राजपूत के खिलाफ की गई कार्रवाई इस मामले में नौवीं गिरफ्तारी है। इससे पहले मई में मुंबई पुलिस ने इस मामले में अली असगर शिराजी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीआईडी ​​ने कमल के खिलाफ एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें उनके देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई। मुंबई क्राइम ब्रांच ने कथित तौर पर कमल को वसई इलाके से गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने कमल राजपूत को 30 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

यह भी पढ़ेंः https://hindikhabar.com/state/other-states/manipur-cbi-will-investigate-the-murder-of-students-team-will-reach-imphal-today-under-the-leadership-of-special-director-bhatnagar/