‘अगर पाकिस्तान से आतंकी हमले यूं ही जारी रहे तो…’, आतंकवाद के खिलाफ जमकर बरसे विदेश मंत्री

Foreign Minister spoke on terrorism

Foreign Minister spoke on terrorism

Share

Foreign Minister spoke on terrorism : अभी विदेश मंत्री एस जयशंकर नीदरलैंड्स की यात्रा पर हैं। वह तीन देशों के दौरे पर गए हुए हैं. उन्होंने नीदरलैंड्स के एक अखबार को इंटरव्यू दिया. विदेश मंत्री ने पाकिस्तान और आतंकवाद पर बात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आतंक के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के लिए भारत प्रशंसा का पात्र है. इसके लिए भारत की पीठ थपथपाई जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि सीजफायर अस्थाई समाधान है. पाकिस्तान के साथ संघर्ष का स्थाई और सतत समाधान का रास्ता कैसा होगा? हम आतंकवाद का निर्णायक अंत करना चाहते हैं. सीजफायर की वजह से दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ सैन्य कार्रवाई नहीं कर रहे, लेकिन अगर पाकिस्तान से आतंकी हमले यूं ही जारी रहे तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा. पाकिस्तानियों को इसे अच्छी तरह से समझ लेने की जरूरत है.

कुख्यात आतंकियों की लिस्ट में पाकिस्तान के आतंकी

एस जयशंकर ने कहा कि मैंने ये कहा है और कह रहा हूं. मान लीजिए, एम्सटर्डम जैसे शहर के बीचोबीच बड़े सैन्य केंद्र हों, जहां हजारों लोग मिलिट्री ट्रेनिंग के लिए इकट्ठा हुए हों. क्या आप कहेंगे कि आपकी सरकार इसके बारे में कुछ नहीं जानती? बिल्कुल नहीं. हमें ये नैरेटिव अख्तियार नहीं करना है कि पाकिस्तान कुछ नहीं जानता. संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंधित सबसे कुख्यात आतंकियों की लिस्ट में पाकिस्तान के आतंकी हैं.

‘पाकिस्तान की सरकार शामिल’

आगे उन्होंने कहा कि ये आतंकी बड़े-बड़े शहरों से दिनदहाड़े आराम से ऑपरेट करते हैं. उनकी गतिविधियां सभी को पता हैं. तो ये नहीं समझें कि पाकिस्तान को कुछ नहीं पता या पाकिस्तान इसमें शामिल नहीं है. पाकिस्तान की सरकार इसमें शामिल है. पाकिस्तान की सेना इसमें पैर से लेकर सिर तक डूबी हुई है.

आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के अंदर एयर स्ट्राइक की और आतंकियों के ठिकानों को ध्वत कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था, लेकिन भारतीय सेना ने इन हमलों को हवा में ही नाकाम कर दिया था। इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया था।

यह भी पढ़ें : Pm Modi in Rajasthan : पीएम नरेंद्र मोदी बीकानेर पहुंचे, राज्य को देंगे कई बड़ी सौगात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप