कर्नाटक के बेंगलूरू के एक मकान में मिली पांच लोगों की लाश, ढ़ाई महीने की बच्ची घर से मिली जिंदा

Share

बेंगलूरू: कर्नाटक के बेंगलूरू से एक बेहद ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मकान में 5 लोगो की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि लाशों को देख ऐसा लग रहा था कि लाशें काफी पुरानी है।

नौ माह की बच्ची का शव बेड पर मिला

नौ माह की बच्ची का शव देखकर ऐसा लग रहा था कि बच्ची की मौत का कारण भूख हो सकती है, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं मिल पाया है। फिलहाल बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

ढ़ाई महीने की बच्ची घर से जिंदा मिली

पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में एक नौ माह की बच्ची भी है। इसके अलावा एक ढ़ाई महीने की बच्ची घर से जिंदा मिली है, लेकिन बच्ची की हालत बहुत नाजुक है। माना जा रहा है कि बच्ची चार से पांच दिनों से भूखी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।