Dwarka News: अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए दादी-पोती ने लगाई छलांग, 1 की मौत

Dwarka News: दिल्ली के द्वारका में आज भीषण आग का तांडव देखने को मिला है। द्वारका के सेक्टर 10 में एक अपार्टमेंट में आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि मौके पर अचनाक से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों की जानकारी के बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा घटनास्थल पर पहुंची।
Dwarka News: हादसे में 1 की मौत
आग की लपटें देख इलाके में चींख पुकार मच गई। हादसे में चौथी मंजिल पर फ्लैट नंबर-410 में मौजूद दादी जोशीली देवी (83) और इनकी पोती पूजा पंत (30) ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। लेकिन हादसे में 1 की मौत हो गई है। दूसरी महिला का अस्पताल में ईलाज जारी है। दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गैस लीक होने की वजह से हुआ हादसा
दिल्ली पुलिस ने आग लगने की जानकारी देते हुए कहा कि ‘द्वारका के सेक्टर 10 में पैसिफिक अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 502 में आग लगने के बारे में पुलिस स्टेशन द्वारका में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। पुलिस स्टेशन और अग्निशमन सेवा विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।’ बता दें की शुरूआती जांच में सामने आया कि आग लगने का कारण गैस रिसाव था।
19 फरवरी को भी हुई थी घटना
बता दें कि 2 दिन पहले सोमवार को दिल्ली के रोहिणी में भी आग लगने का भयानक हादसा सामने आया था। दरअसल, रोहिणी के शाहबाद डेयरी इलाके में भीषण आग लगने से 130 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं थी। कुल 15 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया था। लेकिन उस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें- Farmers Protest: पुलिस और किसानों के बीच हुआ टकराव, घटना में एक किसान की हुई मौत!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप