अवैध अतिक्रमण के चलते लगी आग, कानपुर देहात पहुंचे राकेश टिकैत, न्याय दिलाने की कही बात

Share

Uttar Pradesh: कानपुर देहात के मंडोली गांव में अवैध अतिक्रमण के चलते लगी आग में मां बेटी की हुई मौत। इस मामले में सियासत लगातार गरम होती जा रही है। तो वही किसान नेता राकेश टिकैत कानपुर देहात पहुंचे और किसान नेता राकेश टिकैत के साथ हजारों की संख्या में किसान समर्थक भी मौजूद रहे। कानपुर देहात के बारा टोल प्लाजा पर राकेश टिकैत का किसान नेताओं ने स्वागत किया साथ ही साथ मीडिया से मुखातिब होकर राकेश टिकैत ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही।

मीडिया से बातचीत कर शिकायत में कहा कि जिस तरीके से एक गरीब की झोपड़ी में आग लगने से मौत हुई है। ऐसा किसी और के साथ ना हो आज उस पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं, मैं मिलकर उनकी लड़ाई में उनका साथ दूंगा। मैं आज उस परिवार से मिलूंगा जिनका घर बुलडोजर ने तो दिया और उस परिवार ने अपने घर में आग लगा कर खुद को जला लिया। आगे देश में ऐसी कोई घटना ना हो ना ही किसी का घर टूटे ना ही कोई किसी के परिवार में जलकर मरे इस सरकार में किसी का घर ना टूटे और ऐसी कार्यवाही यहां रुक जाएं इस सरकार में बीजेपी के लोगों के घर नहीं टूटते हैं।

सरकार निष्पक्ष काम करें कार्यवाही करें जो अवैध अतिक्रमण करे हुए हैं उन पर कार्यवाही करें माय सरकार पर तंज कसते हुए टिकट ने कहा कि जिस तरीके से हर शहर में किसान की जमीन नीलाम हो रही है देश में किसी भी प्रकार का कोई कानून और संविधान नहीं है। सभी तरीके के उल्लंघन इस सरकार में हो रहे हैं वही किसान नेता ने बजट पर भी सरकार को घेरते हुए कहा कि 1,80,00000 हजार करोड़ रुपए बजट में दिया है।

यह कर्जा बढ़ाने के लिए बजट लाया गया है, जिसमें कर जानू और जमीन खरीदो लेकिन सरकार फसलों के दाम किसानों को नहीं दे रही है वहीं सरकार की योजना भू-माफियाओं की तरह है उनकी योजना है कि वह लैंड बैंक बनाएं वर्ष 2047 तक इस देश की हर जमीन सरकार और व्यापारियों के हाथ में चली जाएगी जिसके चलते देश में जमीन बचाने के लिए तमाम आंदोलन किए जाएंगे वहीं लोकसभा चुनाव 2023 के लिए टिकैत ने कहा कि 2023 में सिर्फ और सिर्फ धार्मिक बातें होंगी और इन बातों में लोगों को उलझाया जाएगा।

टिकैत ने उत्तर प्रदेश सरकार को गिरते हुए कहा कि यहां पर लैंड कब्जा करने की मुहिम चलाई जा रही है यूपी में का बा, गाने पर कानपुर देहात के मटोली कांड में हुई घटना किस जगह पर कानपुर देहात पुलिस के द्वारा गाए का नेहा राठौर को स्पष्टीकरण नोटिस दिए जाने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि सरकार के खिलाफ बात करेगा उसे तलवारों की नोक पर यह घेरना चाहते हैं इस सरकार को अपने चाटुकार चाहिए अगर इनका कोई विरोध करेगा तो यह उसे नोटिस थमा देंगे, वॉइस सरकार और मीडिया पर तंज कसते हुए टिकैत ने कहा कि जब कलम और कैमरे कमल की तरफ जाना शुरू हो जाएगा तो यह देश सो जाएगा और देश गरीब हो जाएगा तो इसलिए कलम को अपना काम करना चाहिए और उसे कमल की तरफ नहीं जाना चाहिए।

वह इस पूरे मामले में टिकैत ने सरकार की कार्रवाई पर संतुष्टि जताई लेकिन सरकार पर सवाल भी खड़े कर दिए कि इस सरकार में अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं टिकैत ने कहा कि अलार्म सरकार कानून की कार्रवाई से बचना चाहते हैं तो आप और सरकार में शामिल होना पड़ेगा तो आपको ईडी सीबीआई और अन्य जांच और कार्यवाही उसे बचाया जा सकता है लेकिन अगर आप सरकार के साथ नहीं है तो तमाम कार्रवाई यों को आपको झेलना पड़ेगा मैं बीजेपी को खेलते हुए टिकैत ने कहा कि सरकार दबाव की राजनीति कर रही है।

मैं टिकैत नहीं पीड़ित परिवार से मिलने की बात कही और कहा कि जिस तरीके से पीड़ित परिवार की झोपड़ी गिराई गई है वह ठीक नहीं है यह बुलडोजर सड़क बनाने के काम आता है इससे घर ना थोड़ा जाए वही राकेश टिकैत ने देश की राजनीति में कुछ पॉलीटिशियंस और कुछ राजनीतिक दलों की प्रशंसा भी की हालांकि शिकायत ने उन लोगों का नाम नहीं लिया लेकिन टिकैत ने तेलंगाना के राजनेताओं की प्रशंसा की टिकैत ने कहा कि कुछ प्रदेशों में ऐसी सरकारें हैं जो किसान गरीब का चेहरा बन रहे हैं वहीं बीजेपी के लिए साफ शब्दों में टिकैत ने कहा कि बीजेपी तो लड़ाई झगड़े करने वाली पार्टी है यह लड़ाई झगड़े करके वोट इकट्ठा करती है मई 2023 के लिए टिकैत ने कहा कि इस 2023 में जनता को सरकार से बचना है क्योंकि यह झगड़ा करवाएगी यह सरकार देश को गड्ढे में ले जाना चाहती है गरीब डूबेगा बर्बाद होगा।

रिपोर्ट – जुबैर अहमद